Menu
blogid : 14383 postid : 9

अमृत कुम्भ-2013, पृष्ठ – 58

AMRIT KUMBH - 2013
AMRIT KUMBH - 2013
  • 30 Posts
  • 0 Comment

व्यवस्था से असंतुष्ट होते नागरिको को संतुष्ट करने, पूर्ण मानव व पूर्ण राष्ट्र के निर्माण के प्रथम प्रारूप व धर्मनिरपेक्ष लोकतन्त्र का धर्मनिरपेक्ष धर्मशास्त्र ”विश्वशास्त्र“ का

व्यापार (Business)

किसी विचार पर आधारित होकर आदान-प्रदान का नेतृत्वकर्ता व्यापारी और आदान-प्रदान में शामिल होने वाला ग्राहक होता है। ”रामायण“, ”महाभारत“, ”रामचरितमानस“ या कोई शास्त्र इत्यादि किसी विचार पर आधारित होकर ही लिखी गई है। यह वाल्मिीकि, महर्षि व्यास और गोस्वामी तुलसीदास का त्याग है तो अन्य के लिए यह व्यापार का अवसर बना। ”विश्वशास्त्र“ इसी श्रंृखला की अगली कड़ी है जिसका बाजार विश्वभर में मानव सृष्टि रहने तक है। ”विश्वशास्त्र“ का व्यापार एक व्यापार भी है साथ ही ”आध्यात्मिक सत्य“ द्वारा मानव व राष्ट्र के सर्वोच्च सेवा का अवसर भी। श्री लव कुश सिंह ”विश्वमानव“ के लिए यह कार्य एक नागरिक और आम आदमी के रूप में भारतीय संविधान की धारा-51 (ए) के अनुसार अपना धर्म कत्र्तव्य निभाते हुये राष्ट्र और मानव के आध्यात्मिक सत्य आधारित सर्वोच्च सेवा का उदाहरण है तो अन्य के लिए यह व्यापार (ठनेपदमेे) का अवसर भी प्रदान करता है। व्यापार व उसमें शामिल होने का विवरण निम्न प्रकार है-

1.पंजीकरण (Registration)

अ.कोई भी व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ट्रस्ट/प्रकाशक/पाठक/विद्यार्थी/मतदाता वेबसाइट vishwshastra.com पर पंजीकरण (Registration) और लाॅगइन (Login) कर सकता है।
ब.वेबसाइट vishwshastra.com पर पंजीकरण (Registration) और लाॅगइन (Login) के उपरान्त अपना विवरण भरें और जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृष्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/- खरीदना व पढ़ना हो तब निम्नलिखित बैंक में रू0 1500/- भेजकर प्राप्ति रसीद को न्चसवंक कर दें। इस प्रकार आपको पुस्तक व नगद आर्थिक सहायता (Cash Help) प्राप्त हो जायेगी।

A/C Name : LAVA KUSH SINGH

BRANCH : SIGRA (DISTT. VARANASI, U.P., INDIA)

A/C NO. : 031001515081

IFSC CODE : ICIC0000310

BANK : ICICI BANK PAN NO. : BJKPS6871D

स. पहले पंजीकृत व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ ट्रस्ट/ प्रकाशक/ पाठक/ विद्यार्थी/ मतदाता पहले नगद आर्थिक सहायता (Cash Help) प्राप्त करने का अधिकारी होगा चाहे वह पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृष्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/-, अन्य के बाद ही क्यों न खरीदा हो।
द.कोई भी व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ट्रस्ट/प्रकाशक/पाठक/विद्यार्थी/मतदाता वेबसाइट vishwshastra.com से जिला, प्रदेश व देश स्तर पर Order Booked से देखकर उस क्षेत्र के आय का अनुमान देख सकते हैं। और ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ और ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ रिक्त होने पर contact@vishwshastra.com पर ई-मेल कर प्रेरक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2.व्यापार (Business)

अ. पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ की परिचय पुस्तिका, के रूप में कई शीर्षक वेबसाइट vishwshastra.com पर उपलब्ध है, को कोई भी व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ट्रस्ट/प्रकाशक/पाठक/विद्यार्थी/मतदाता वेबसाइट पर पंजीकरण (Registration) और लाॅगइन (Login) के उपरान्त डाउनलोड कर पढ़ सकता है या उसे बिना शब्द बदले मुद्रित कराकर व्यापार करने के लिए स्वतन्त्र है। ”गीता“, रामायण की तरह एन्ड्रायड एप्लीकेशन (Android application) बना कर भी व्यापार करने के लिए स्वतन्त्र है। किसी भी भाषा में अनुवाद कर भी व्यापार करने के लिए स्वतन्त्र है।
ब. कोई भी व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ट्रस्ट/प्रकाशक/पाठक/विद्यार्थी/मतदाता वेबसाइट vishwshastra.com पर पंजीकरण (Registration) और लाॅगइन (Login) के उपरान्त नगद आर्थिक सहायता (Cash Help) के क्रम में आ सकता है परन्तु नगद आर्थिक सहायता (Cash Help) प्राप्त करने के लिए कभी भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृष्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/- खरीदना व पढ़ना अनिवार्य है क्योंकि आपका ज्ञान, मन व बुद्धि का विकास ही आपको व राष्ट्र को सकारात्मक दिशा दे सकता है।
स. कोई भी व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ ट्रस्ट/प्रकाशक/ पाठक/विद्यार्थी/ मतदाता वेबसाइट vishwshastra.com पर पंजीकरण (Registration) और लाॅगइन (Login) कर सकता है और अन्य व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./ शैक्षिक संस्थान/ट्रस्ट/ प्रकाशक/ पाठक/ विद्यार्थी/मतदाता को भी नगद आर्थिक सहायता (Cash Help) दिलाने के लिए अभियान के अन्तर्गत पंजीकरण (Registration) कर सकता है। ये नये पंजीकृत जीवन में जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदते हैं तब पंजीकृत कराने वाले को रू0 100/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।

3.नगद आर्थिक सहायता (Cash Hekp)

अ. पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के व्यापार से प्राप्त आय को ही नगद आर्थिक सहायता के रूप में पाठकों/ विद्यार्थियों/ मतदाताओं को जागरूक व विश्व-ब्रह्माण्ड-लोकतन्त्र के प्रति समझ पैदा करने के लिए दी जाती है।
ब. इस समझ को पैदा करने के लिए जीवन में एक बार व कभी भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृष्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/- खरीदना व पढ़ना अनिवार्य है क्योंकि आपका ज्ञान, मन व बुद्धि का विकास ही आपको व राष्ट्र को सकारात्मक दिशा दे सकता है।
स. कुल आर्थिक सहायता रू0 10,000/- प्राप्त करने के उपरान्त, सहायता जारी रखने के लिए जीवन में एक बार दो नये पाठकों/विद्यार्थियों/मतदाताओं को पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के बारे में बताना व उन्हें बेचना अनिवार्य है।

4. प्रेरक/विक्रय प्रतिनिधि (Sales Reresentative/Catalyst)

अ. एक बार पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदने वाला पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता हमारे लिए प्रेरक/ विक्रय प्रतिनिधि (ब्ंजंसलेजध्ैंसमे त्मचतमेमदजंजपअम) भी स्वतः ही बन जाता है।
ब. प्रेरक/विक्रय प्रतिनिधि (Sales Reresentative/Catalyst) यदि व्यापार करना चाहता है तो वह दूसरे पाठक/विद्यार्थी ं/मतदाता को पंजीकृत करवा सकता है। यह पंजीकृत नया पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता, जीवन में जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदता है तब प्रेरक/ विक्रय प्रतिनिधि (Sales Reresentative/Catalyst) को रू0 100/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।

5.जिला प्रेरक (District Catalyst)

अ. जिला स्तर पर एक ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ रू0 10,000/- की सुरक्षित धनराशि ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ को देकर नियुक्त होता है।
ब. सुरक्षित धनराशि के बदले में ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“, पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के विभिन्न परिचय पुस्तिकाओं को आकर्षक कमीशन पर”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ से प्राप्त करता है। जिसे बेच कर ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ अपना धन व लाभ प्राप्त कर सकता है। विक्रय न होने पर वह पुस्तिका को वापस ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ को देकर अपना धन प्राप्त कर सकता है या धन देकर और भी पुस्तिकाओं की प्रति प्राप्त कर सकता है।
स. ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र जिले में विक्रय हुयी प्रत्येक पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ पर ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ को रू0 70/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
द. ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र जिले में वितरित हुयी प्रति माह कुल आर्थिक सहायता पर ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ को 20 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होता है।
य. ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ यदि दूसरे पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता को पंजीकृत करता है और नया पंजीकृत पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता, जीवन में जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदता है तब ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ को रू0 100/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
र. ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ अपने आय को बढ़ाने के लिए पुस्तक का लोकार्पण, विद्यालयों, कचहरी, बुकस्टाल, रेलवे व बस स्टैण्ड के बुक स्टाल पर विक्रय के लिए रखकर या अन्य प्रचार माध्यमों द्वारा सदैव प्रयास रखेगा।

6.प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)

अ. प्रदेश स्तर पर एक ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ नियुक्त होता है जो पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के विभिन्न परिचय पुस्तिकाओं को अपने धन से मुद्रित कराकर लगातार ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ को आपूर्ति कराने की गारण्टी ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ को देकर नियुक्त होता है।
ब. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ भी ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ नियुक्त कर सकता है। ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ ही सुरक्षित धनराशि के बदले में ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ को पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के विभिन्न परिचय पुस्तिकाओं को उपलब्ध करायेगा।
स. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र प्रदेश में विक्रय हुयी प्रत्येक पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ पर ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ को रू0 30/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
द. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र प्रदेश में वितरित हुयी प्रति माह कुल आर्थिक सहायता पर ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होता है।
य. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ यदि दूसरे पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता को पंजीकृत करता है और नया पंजीकृत पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता, जीवन में जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदता है तब ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ को रू0 100/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
र. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ अपने आय को बढ़ाने के लिए पुस्तक का लोकार्पण, विद्यालयों, कचहरी, बुकस्टाल, रेलवे व बस स्टैण्ड के बुक स्टाल पर विक्रय के लिए रखकर या अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग कर अपना आय बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास रखने का कार्य करेगा या/और ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ से करवायेगा तथा ”जिला प्रेरक (District Catalyst)“ पर व्यापार बढ़ाने के लिए निगरानी रखेगा।
ल. ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ अपने आय को बढ़ाने के लिए पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ के परिचय पुस्तिकाओं में विज्ञापन का अतिरिक्त पृष्ठ लगाकर, अनुवाद कराकर व स्वयं मूल्य निर्धारित कर प्रकाशित करने के लिए स्वतन्त्र है।

7.देश प्रेरक (Country Catalyst)

अ. ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र देश में वितरित हुयी प्रति माह कुल आर्थिक सहायता पर ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ को 3 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
ब. ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ यदि दूसरे पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता को पंजीकृत करता है और नया पंजीकृत पाठक/विद्यार्थीं/मतदाता, जीवन में जब भी पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“ खरीदता है तब ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ को रू0 100/- का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
स. ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ अपने आय को बढ़ाने के लिए पुस्तक का लोकार्पण, विद्यालयों, कचहरी, बुकस्टाल, रेलवे व बस स्टैण्ड के बुक स्टाल पर विक्रय के लिए रखकर या अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग कर अपना आय बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास रखने का कार्य करेगा या/और ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ से करवायेगा तथा ”प्रदेश प्रेरक (State Catalyst)“ पर व्यापार बढ़ाने के लिए निगरानी रखेगा।
द. ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ ही पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृश्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/- को डाक/कोरियर/स्पीडपोस्ट/पार्सल/जिला प्रेरक (District Catalyst) के माध्यम से पाठकों/विद्यार्थियों/मतदाताओं को उपलब्ध कराने का जिम्मेदार होगा। जिसके लिए अलग से भुगतान मिलेगा।
य. भारत देश के वर्तमान ”देश प्रेरक (Country Catalyst)“ का पद रिक्त है। जिसके लिए कोई भी योग्य व्यक्ति/राजनितिक पार्टी/एन.जी.ओ./शैक्षिक संस्थान/ ट्रस्ट/प्रकाशक/ पाठक/विद्यार्थी/ मतदाता अपनी इच्छा व्यक्त कर सकता है।

8.विश्व प्रेरक (World Catalyst)

अ. ”विश्व प्रेरक (World Catalyst)“ के कार्य क्षेत्र देश में वितरित हुयी प्रति माह कुल आर्थिक सहायता पर ”विश्व प्रेरक (World Catalyst)“ को 2 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
ब. विश्व के वर्तमान ”विश्व प्रेरक (World Catalyst)“ श्री लव कुश सिंह ”विश्वमानव“, ग्राम-नियामतपुर कलाँ, पो0 पुरूषोत्तपुर, थाना-अदलहाट, तहसील-चुनार, जिला-मीरजापुर (उ0प्र0) पिन-231305 भारत हैं।

9.लेखक (Writer)

श्री लव कुश सिंह ”विश्वमानव“, ग्राम-नियामतपुर कलाँ, पो0 पुरूषोत्तपुर, थाना-अदलहाट, तहसील-चुनार, जिला-मीरजापुर (उ0प्र0) पिन-231305 भारत, ही पुस्तक ”विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज“, कुल पृष्ठ-1000, मूल्य-रू0 1500/- के लेखक है, जिससे सम्बन्धित किसी विवाद के वे स्वयं जिम्मेदार होगें और न्याय क्षेत्र जिला मीरजापुर (उ0प्र0) भारत होगा जिस जिले के वे निवासी हैं।

अधिक जानकारी के लिए vishwshastra.com देखें-

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply